Palmistry lines bhavishya in hindi :हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में धन हो। इसके लिए सभी जी-तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन यह सुख-समृद्धि सभी को नहीं मिलती। इस मामले में कुछ ही लोग भाग्यशाली होते हैं। आपके पास दौलत हो या न हो, यह राज आपकी हथेली में कहीं छिपा है। हस्तरेखा विज्ञान में हाथ की रेखाओं से आने वाले समय की कल्पना की जा सकती है।
आपके हाथ में कुछ रेखाएं हैं जो बताती हैं कि आप भविष्य में कब और कितना पैसा कमाएंगे। ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कहीं से भी अमीर बनने की क्षमता है।
ऐसे बनते हैं लोग करोड़पति
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि सूर्य रेखा में कोई दोष न हो और एक से अधिक हों तो आपके जीवन में करोड़पति बनने के योग बनते हैं। यदि आपके हाथ में शनि और सूर्य की उंगलियां सीधी हों और भाग्य रेखा कलाई से निकलकर सीधे शनि पर पहुंच गई हो तो ऐसे व्यक्तियों को धनवान बनने में देर नहीं लगती।
यदि आपकी हथेली में भाग्य रेखा मोटी और पतली होती दिखाई दे रही हो, शनि का पर्वत बहुत ऊँचा हो और सिर की रेखा मंगल पर्वत की ओर जा रही हो, तो ऐसे व्यक्ति को व्यापार में बड़ी सफलता मिलती है। ऐसा जातक नौकरी से ज्यादा व्यापार में सफल होता है।
अचानक भुगतान की संभावना है
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि आपकी हथेली में रेखा चंद्रमा की ओर है और भाग्य रेखा सीधे शनि पर्वत के नीचे समाप्त होती है, तो अचानक कहीं से बड़ी राशि मिलने की संभावना है। ऐसे लोगों की किस्मत में अचानक से करोड़पति बनना लिखा होता है।
हस्त रेखा विज्ञान (Palmistry Lines or Palm Reading Science): हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल करने और अमीर बनने के लिए किस्मत का साथ मिलना जरूरी होता है. व्यक्ति के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और धन संबंधित रेखाएं पाई जाती हैं. हथेली की लकीरों यानी हस्त रेखाओं ( Hast Rekha) से मनुष्य के जीवन की भविष्यवाणी की जा सकती है.
हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा (Money Line) कहा जाता है. धन रेखा के माध्यम से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में जाना जा सकता है. हथेली में धन की रेखा जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि कौन से हाथ में धन रेखा यानी मनी लाइन को देखना चाहिए.
हस्त रेखा विज्ञान
(Palmistry Lines or Palm Reading Science): हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल करने और अमीर बनने के लिए किस्म…
दरअसल, कई लोगों का मानना है कि पुरुषों के दाएं हाथ जबकि महिलाओं के बाएं हाथ की रेखा को देखना चाहिए जबकि हस्त शास्त्र के मुताबिक ध्यान रखना आवश्यक है कि जिस हाथ से व्यक्ति सबसे ज्यादा काम करे उसी हाथ की मनी लाइन से आर्थिक स्थिति की भविष्यवाणी की जाती है
अगर हाथ में सीधी रेखाएं हैं तो इसका मतलब है कि भविष्य में खूब पैसे कमाएंगे. जबकि हाथ में धन रेखा यानी मनी लाइन सीधी ना होकर लहरनुमा है तो इसका मतलब है कि आपके पास धन तो होगा लेकिन धन की स्थिरता नहीं रहेगी यानी पैसा आता जाता रहेगा.
हस्त शास्त्र के अनुसार जिस हाथ से व्यक्ति अधिक कार्य करता है वही भविष्य का निर्माण करने का सामर्थ्य रखता है. हाथों में बहुत ज्यादा कटी-फटी रेखाएं जीवन में संघर्ष को इंगित करती हैं.
कई लोगों की हथेली पर रेखाएं स्पष्ट नजर नहीं आती हैं जबकि कुछ लोगों की हथेली में उनकी भाग्य रेखा ही धन की रेखा का काम करती है. ऐसे में धन भाग्य द्वारा कमाया जाता है. अगर हाथ में मनी लाइन मुड़ी-तुड़ी और रुक-रुक कर बनी हुई है तो इसका मतलब है कि धन-पैसे और कमाई के मामले में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा
इसके अलावा किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा को मिलाकर M का निशान बन रहा है तो इसका तात्पर्य व्यक्ति के धनवान बनने से है
यदि आपकी सूर्य रेखा से कोई शाखा निकलकर छोटी उंगली की तरफ बढ़ रही हो तो इसका मतलब आप काफी बिजनेस माइंडेड हैं और आपको हमेशा मदद मिलती रहेगी। आप धन एकत्रित करने में माहिर होंगे।
एक दुसरे ज्ञानी के हस्त रेखाओं का अध्ययन समीक्षण :
Money Hand Line Prediction: वैसे तो आप जीवन में कितने सफल और आर्थिक तौर पर मजबूत रहेंगे ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। लेकिन ज्योतिष अनुसार मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी है। कई बार देखा जाता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी वो सफलता नहीं मिल पाती जिसके आप हकदार थे। हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की उन रेखाओं के बारे में बताया गया है जो आपके सफल होने या अमीर बनने के बारे में बताती है।
– हस्तरेखा शास्त्र में रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में इस जगह पर ऐसी कई रेखाएं सीधी और स्पष्ट नजर आती हैं तो इसका मतलब आप अपनी समझदारी से खूब पैसे कमाएंगे।
अगर आपकी सूर्य रेखा भी सीधी और स्पष्ट है तो इसका मतलब आप अपनी लाइफ में खूब धन और प्रसिद्धि कमाएंगे।
– यदि आपकी सूर्य रेखा से कोई शाखा निकलकर छोटी उंगली की तरफ बढ़ रही हो तो इसका मतलब आप काफी बिजनेस माइंडेड हैं और आपको हमेशा मदद मिलती रहेगी। आप धन एकत्रित करने में माहिर होंगे।
– अगर सूर्य रेखा से निकली हुई शाखा मनी लाइन और सूर्य लाइन से एक साथ मिलती है तो मतलब आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। आपको सफलता अचानक मिलेगी।
– अगर आपकी मनी लाइन सीधी नहीं बल्कि टेढ़ी-मेढ़ी है तो इसका मतलब आपके हाथ में धन कभी नहीं टीकेगा। आपको अपने करियर में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
अगर आपकी हाथ में मनी रेखा टेढ़ी-मेढ़ी होने के साथ रुक-रुक कर भी बनी हुई है तो आप धन संबंधी मामलों को लेकर लकी नहीं है। नौकरी हो या फिर बिजनेस आपको इन दोनों में ही बड़ी कठिनाइयां फेस करनी पड़ेगी। ऐसे में आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ेगी।
– अगर आपके हाथ में धन रेखा और सूर्य रेखा को कोई रेखा काट रही है तो आप दुष्ट प्रकृति के व्यक्तियों या अपने अंडर काम करने वाले लोगों से सावधान रहें नहीं तो ये आपकी प्रतिष्ठा और समृद्धि को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।
अगर आपकी हाथ में मनी रेखा टेढ़ी-मेढ़ी होने के साथ रुक-रुक कर भी बनी हुई है तो आप धन संबंधी मामलों को लेकर लकी नहीं है। नौकरी हो या फिर बिजनेस आपको इन दोनों में ही बड़ी कठिनाइयां फेस करनी पड़ेगी। ऐसे में आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ेगी।
और तिसरे ज्ञानी के हस्त रेखाओं का अध्ययन समीक्षण :
हस्त रेखाओं का अध्ययन करने से पूर्व कुछ मूलभूत जानकारियां प्राप्त करना आवश्यक है। कलाई से आगे मणिबंध से लेकर मध्यमा के अग्र भाग तक को हथेली कहते हैं। इनमें चार उंगलियां और एक अंगूठा होता है, सुडौल हथेली कोमल एवं सौभाग्यशाली लोगों की होती है। हथेली का रंग गुलाबी या आरक्त होना चाहिए। ऐसी हथेली व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रदर्शित करती है। हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार हाथ पांच प्रकार के होते हैं :
अत्यंत छोटे हाथ वाला व्यक्ति झगड़ालू, धोखेबाज, चालू, दूसरों को नीचा दिखाने वाला होता है। समाज की प्रगति में इसका योगदान नहीं होता। यह स्वार्थी होता है।
अत्यंत छोटे हाथ से कुछ बड़े हाथ को छोटा हाथ कहते हैं। ऐसे हाथ वाला व्यक्ति गप्पें अधिक मारता है। काम कम करता है। ऐसा व्यक्ति अपने चारों ओर आडंबरपूर्ण वातावरण बनाए रखता है।
सामान्य हथेली वाले व्यक्ति व्यावहारिक बुद्धि के होते हैं। इनके दिमाग में समाज के प्रति अच्छी भावना होती है। इनका जीवन निरंतर संघर्षशील होता है। संघर्ष के बल पर प्रगति करते हैं।
लम्बा हाथ रखने वाले व्यक्ति न अधिक प्रसन्न होते हैं और न अधिक चिंता करते हैं। सामान्यत: ऐसे व्यक्ति समाज के लिए परिवार के लिए उपयोगी होते हैं। इनमें इच्छाशक्ति अधिक होती है। विश्वासपात्र बनकर स्वयं दूसरों पर भी विश्वास करते हैं। ऐसे व्यक्ति की प्रगति धीरे-धीरे होती है।
अत्यंत लम्बे हाथ वाले व्यक्ति के बारे में यदि कहा जाए कि यह समाज, वातावरण परिस्थितियों से शीघ्र घबराने वाले होते हैं तो अनुचित न होगा। समाज की दृष्टि से ये व्यक्ति उपयोगी नहीं होते।
Palms in astrology हथेलियां
हथेलियों की दृष्टि से सामान्य और सामान्य से बड़ी हथेली शुभ मानी गई गई है। यदि हथेली में लचीलापन हो और व्यक्ति की मुट्ठी शीघ्र कसी-बंधी होती हो और शीघ्र खुलती हो तो ऐसा व्यक्ति समाज और परिवार के लिए उपयोगी तथा महत्वपूर्ण होता है।
Nails in astrology नाखून
नाखूनों का रंग हल्का गुलाबी होना चाहिए। नाखूनों पर दाग-धब्बे लगा या नाखूनों का कटा-फटा होना रोगसूचक होता है। ऐसे नाखून वाले व्यक्ति मलीन, दरिद्र या रोगी होते हैं।
नाखून जहां जुड़े होते हैं वहां सफेद अर्धचंद्र बन जाता है। यह अर्धचंद्र बनते बिगड़ते रहते हैं। यह व्यक्ति के लिए शुभ होते हैं। इनका बनना भावी जीवन की प्रगति दर्शाता है।प्रमुख संकेत
तर्जनी में अर्धचंद्र बने तो नौकरी, राज्य कृपा या व्यवसाय की प्रगति मिलती है। मध्यमा से अद्र्धचंद्र बने तो व्यक्ति को शनि संबंधी वस्तुओं या कार्यों से लाभ मिलने की आशा करनी चाहिए। अनामिका का अर्धचंद्र, पद प्रतिष्ठा, सामाजिक आदर और धन देता है।
कनिष्ठिका पर बना अद्र्धचंद्र व्यापारिक लाभ, धार्मिक यश तथा बुद्धि संबंधित कार्यों में प्रगति देता है तथा अंगूठे के नाखून बना अर्धचंद्र समस्त प्रकार के सुख-वैभव एवं प्रत्येक कार्य क्षेत्र में सफलता देता है।
तर्जनी उंगली और अंगूठे के बीच में जितना अधिक अंतर होता है, उतना ही शुभ माना जाता है।
अंगूठा इच्छाश्कित का केन्द्र होता है। इसका लचीलापन व्यक्ति की क्रियाशीलता और उर्वरा शक्ति का द्योतक है। तर्जनी के मूल तक या प्रथम पोरके मध्य तक का अंगूठा शुभ परिणाम देता है। अधिक लम्बा अंगूठा दोष देने वाला होता है।
Fingers in astrology उंगलियां
पहली उंगली का नाम तर्जनी है। यह बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है। इसके नीचे जो उभरा हिस्सा होता है, उसे बृहस्पति पर्वत कहते हैं जिसका उभरा हुआ होना व्यक्ति की इच्छाशक्ति, विद्वता, शिक्षा ज्ञान, शैक्षणिक कार्य, जीवन की प्रगति, नेतृत्व, संचालन, लेखन, न्यायप्रियता, यश प्राप्ति, आॢथक पक्ष की प्रबलता देता है। गुरु पर्वत जिनता अधिक विकसित होगा, उतना ही व्यक्ति गुरु के लक्षणों एवं गुणों से परिपूवर्ण होगा।
तर्जनी के बगल वाली उंगलियों से सबसे बड़ी जो होती है, उसे मध्यमा कहते हैं। यह शनि की उंगली मानी जाती है। इसके मूल के पर्वत को शनि पर्वत कहते हैं। यह उंगली और इसके मूल में स्थित शनि पर्वत हथेली में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि भाग्य रेखा का इस पर्वत पर पहुंचना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जिन लोगों का शनि पर्वत विकसित है वे शनि प्रभावित व्यक्ति होते हैं और शनि कार्य-व्यापार में सफलता प्राप्त करते हैं।
मध्यमा की बगल की उंगली का नाम अनामिका है। इसके मूल में उभरे हुए भाग को सूर्य पर्वत कहते हैं। हृदय रेखा इसी के नीचे से गुजरती है। इसका विकसित एवं उन्नत होना सबसे अधिक शुभत्व देने वाला होता है। सूर्य आत्मकारक एवं राज्य कारक गृह माना जाता है। अत: सूर्य पर्वत से राजनीतिक लाभ यश लाभ आकस्मिक धन प्राप्ति तथा राजसी वैभव का सुख देखना चाहिए।
अनामिका के बगल वाली उंगली में जो सबसे छोटी होती है, उसे कनिष्ठिका कहते हैं। उसके मूल में जो उभरा हुआ हिस्सा होता है, उसे बुध पर्वत कहते हैं। विकसित एवं उन्नत बुध पर्वत वाले व्यक्ति तीव्र बुद्धि एवं उर्वरा मस्तिष्क के समझे जाते हैं।
कनिष्ठिका उंगली के नीचे से मणिबंध का हिस्सा चंद्र पर्वत कहलाता है। इस पर्वत का प्रभाव व्यक्ति के मन पर अधिक होता है। सौंदर्यप्रियता, कल्पनाशीलता, साहित्य एवं कला के प्रति प्रेम इसी पर्वत से देखे जाते हैं। यश, लाभ तथा हृदय की कोमलता, मन की रसिकता एवं भावुकता का अध्ययन इसी पर्वत से करना चाहिए जिन व्यक्तियों का चंद्र पर्वत उभरा हुआ होता है, वे प्रकृति प्रिय, सौंदर्य प्रिय होते हैं।
अंगूठे के नीचे जीवन रेखा से घिरे हुए मणिबंध तक फैले हुए भाग को शुक्र पर्वत कहते हैं। इस पर्वत से शुक्र ग्रह की कारक स्थितियों का ज्ञान किया जाता है। भौतिक सुखों को देने वाला, पत्नी सुख देने वाला तथा जीवन के प्रति आकर्षण पैदा करने वाला यह स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। विकसित शुक्र पर्वत का व्यक्ति ऐश्वर्यवान, सांसारिक सुखों को प्राप्त करने वाला, धनाढ्य, प्रेम भावना से परिपूर्ण, कला संगीत एवं साहित्य का प्रेमी होता है।
Palmistry lines bhavishya in hindi
(हम यह दावा नहीं करते कि इसमें निहित जानकारी सत्य और सटीक है। यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और धर्मनिरपेक्ष मान्यताओं पर आधारित है। यह हमने ज्योतिष के अनुसार रेसर्च किया हैं सब जानकारी सत्य नही होती हैं )
Related searches on Google search
- hast rekha gyan
- संपूर्ण हस्त रेखा ज्ञान pdf
- हस्त रेखा ज्ञान चित्र सहित in hindi
- भाग्यशाली हस्त रेखा
- हस्त रेखा धन योग?
- पुरुष हस्त रेखा
- rajyog hast rekha
- प्यार की हस्त रेखा
- What are the 4 main lines in palmistry?
- How do you read your palm lines?
- Which line in palm is lucky?
- Which palm should you read?
- palmistry lines for female
- what your palm lines say about you
- rare palm lines
- what your palm lines say about your future
- palm reading money line
- indian palm reading for female
- palm reading for male
- fate line palmistry
- हाथ की लकीरें कैसे पढ़ी?
- हाथ में नौकरी की रेखा कौन सी है?
- हथेली की रेखाओं का क्या मतलब होता है?
- इसे कहते हैं करोड़पति योग देखिए आपकी हथेली में है क्या?